शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2016

दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में यादगार पल - आधी रात को पंहुचे शिवरतन शर्मा बने हमारे पहले मेहमान

एक सितंबर 2015 से प्रारंभ दैनिक समाचार पत्र छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में पहला यादगार पल तब आया जब भाठापारा विधायक और छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के प्रदेश अध्यक्ष शिवरतन शर्मा जी आधी रात को दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस कार्यालय पंहुचे। रात को एक बजे हमारे बीच पंहुचकर अपनेपन से भावविभोर कर देने वाले आदरणीय शर्मा जी हमारे पहले मेहमान बने।

दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में यादगार पल - भारद्वाज को दी श्रद्धांजलि

अविभाजित मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रहे, छः बार लोकसभा में जनता के प्रतिनिधि के रूप में सांसद चुने गए उसके बाद भी अपनी जमीन से जुड़े परसराम भारद्वाज के निधन के अवसर पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ने खरौद का वरदानी बेटा चला गया शीर्षक से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में यादगार पल - और गोबर का कंडा भी हुआ आनलाईन


छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाके में घर-घर में गाय पाई जाती है इसलिए घर-घर में गोबर का कंडा भी मिल जाता है। यही कंडा जब आनलाईन मिलने लगा तब दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ने मुख्य पेज में इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया।

दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में यादगार पल - जब चुन्नी ने की हमारी तारीफ


अकलतरा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक चुन्नीलाल साहू जब छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस कार्यालय पंहुचे तो उनका प्यार और अपनापन देखकर हम अभिभूत हो गए। उन्होंने जांजगीर-चांपा जिले से प्रकाशित इस अखबार की जमकर तारीफ की।

दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में यादगार पल - जब जर्मन नागरिक कार्यालय पंहुचा


हमारे स्टाफ के साथ तब पूरा शहर स्तब्ध रह गया जब सात समंदर पार दोस्त के भाई की शादी में शामिल होने जर्मनी से जांजगीर पंहुचा विदेशी सैलानी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस आ पंहुचा।

दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में यादगार पल - जब अंबेश ने बांटी खुशियां


दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के सौ दिन पूरे होने और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के सौ दिन पूरे होने के अवसर को यादगार बनाते हुए अंबेश जांगड़े छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस कार्यालय पंहुचे। इस अवसर पर जनपद पंचायत नवागढ़ के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह भी उनके साथ रहे।

दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में यादगार पल - संगीतकार रविन्द्र जैन को दी श्रद्धांजलि

संगीतकार, गीतकार एवं गायक रविन्द्र जैन के निधन पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ने जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव में पंहुचे रविन्द्र जैन की यादों को ताजा करते हुए उनके श्रद्धांजलि स्वरूप विशिष्ट परिशिष्ट का प्रकाशन किया।

दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में यादगार पल - जब प्रभारी मंत्री पंहुचे कार्यालय


दैनिक समाचार पत्र छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के कार्यालय में प्रभारी मंत्री अमर अग्रवाल, संसदीय सचिव एवं पामगढ़ विधायक अंबेश जांगड़े के साथ-साथ जांजगीर-चांपा लोकसभा की सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले, कलेक्टर ओमप्रकाश चैधरी और पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल पंहुचे।