रविवार, 9 अप्रैल 2017

ले चल नदिया के पार की शूटिंग हुई समाप्त

श्रीराम मोशन पिक्चर के बेनर तले बन रही फिल्म ले चल नदिया के पार मे मुख्य भूमिका अशरफ़ अली औेर अनिकृति चौहान निभा रही है। अशरफ की बतौर हीरो यह पहली फिल्म है इस से पहले एलबम औरे सेकेन्ड लिड मे वो नजर आये  है वही अनिकृति सुपरहिट फिल्म प्रेम सुमन, दांव सहित दर्जन से ज्यादा फिल्मो मे मुख्य भूमिका मे आ चुकी है। फिल्म मे अन्य कलाकारों मे छत्तीसगढ के जाने माने कामेडियन दुजेराम निशाद (ढोलढोल),  ब्रजेश, कमल, देवराज, सोनू महंत, श्वेता शर्मा, मनिशा वर्मा, सरला सेन सहित छत्तीसगढी फिल्मो के जाने माने कलाकार शामिल है। फिल्म की शूटिंग जाजगीर सहित जिले के रैनखोल, शिवरीनारायण, बनारी में हुआ है। साथ ही बिलासपुर, रायपुर, गिरौधपुरी, अर्जुनी आदि जगहो पर भी इसका फिल्मांकन किया गया है। इस फिल्म में स्वर चंदा निशाद, अभिनव तिवारी, सौम्या तिवारी के है। फिल्म के प्रोड्युसर डायरेक्टर ज्ञानेश तिवारी है जिन्होंने छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को बताया कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है।
Chhattisgarhi Film Le Chal Nadiya Ke Parr

Chhattisgarhi Film Le Chal Nadiya Ke Parr

Chhattisgarhi Film Le Chal Nadiya Ke Parr

Chhattisgarhi Film Le Chal Nadiya Ke Parr

Chhattisgarhi Film Le Chal Nadiya Ke Parr

Chhattisgarhi Film Le Chal Nadiya Ke Parr

Chhattisgarhi Film Le Chal Nadiya Ke Parr

Chhattisgarhi Film Le Chal Nadiya Ke Parr

Chhattisgarhi Film Le Chal Nadiya Ke Parr

शनिवार, 1 अप्रैल 2017

प्रिंट मीडिया में आवश्यकता है टारगेट चेस करने वाले जुनूनी व्यक्तियों की

हुनरमंद व्यक्ति अपने हौसले के दम पर कुछ भी कर सकता है, रायपुर
से अभी-अभी प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र ‘‘छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस’’ को ऐसे ही हुनरमंद व्यक्तियों की आवश्यकता है जो अपने हुनर, हौसले और जूनून के दम पर खुद के लिए विज्ञापन का टारगेट तय करे तथा उसे पूरा कर सके। प्रिंट मीडिया में विज्ञापन के क्षेत्र में कार्य कर रहे व्यक्ति ही संपर्क करें, वेतन उनके खुद के टारगेट के अनुसार जो वो चाहे। इच्छुक व्यक्ति आज ही अपना बायोडाटा hr.chhattisgarhexpress@gmail.com पर मेल करें।